Viral News: सलमान खान के गाने का अंग्रेज पर छाया खुमार, चलती कार में जमकर लिया मजा।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग दूसरों का इंटरटेनमेंट कराने के लिए वीडियो को बनाते हैं फिर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करके....
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक अंग्रेज कार चलाते वक्त सलमान खान के गाने को सुन रहा है और उस पर जमकर लुत्फ़ उठा रहा। जिसका वीडियो हर भारतीय को काफी पसंद आ रहा।
- अंग्रेज को भी पसंद है हिंदी गाने
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग दूसरों का इंटरटेनमेंट कराने के लिए वीडियो को बनाते हैं फिर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करके लोगों का मनोरंजन कराते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो संगीत के काफी शौकीन होते हैं। भारतीय संगीत दुनिया भर में सुने जाते हैं और लोगों को काफी पसंद भी आते हैं। इसका एक एग्जांपल हाल ही में देखने को मिला है। जो एक जो वायरल वीडियो में देखा गया है। जिसमें एक विदेशी शख्स कार चलाता हुआ नजर आता है और गाड़ी में उसने बॉलीवुड गाना बजाया हुआ है। कार में शख्स ने फेमस गाना 'तेरी चुनरिया' बजाया हुआ है और उसका पूरा आनंद ले रहा है। उसे देखकर पता चल रहा है कि उसे वो गाना बहुत पसंद है क्योंकि वो बीच-बीच में उस गाने के लिरिक्स भी गाता हुआ नजर आता है। वीडियो कब और कहां का है इसके बारे में नहीं पता लेकिन अंग्रेज को सलमान खान का यह गाना काफी पसंद आ रहा।
Also Read- Viral News: दलदल के सहारे भाई रास्ता कर रहा था पार, तभी हुआ कुछ ऐसा शख्स हुआ गायब।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @VishalMalvi_ नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है'90's के गाने की वाइब ही अलग है, अंग्रेज भी फैन हो गया।' वायरल हो रहे वीडियो को अभी तक 1,70,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि 3800 से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर लाइक किए हैं तो कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा अंग्रेज तो हमसे भी ज्यादा मजे ले रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा ओवरएक्टिंग के पैसे काटो इसके। तीसरे यूजर ने लिखा ये भी सल्लू भाई का फैन निकला। चौथे यूजर ने लिखा ये है हिमाचल में बस में घूमने का नतीजा। जबकि कई यूजर्स वीडियो पर इमोजी का इस्तेमाल कर लाइक कर रहे हैं।
90s songs ki vibe hi alag hai , angrez bhi fan ho gaya pic.twitter.com/FY404uVdn1 — Vishal (@VishalMalvi_) March 12, 2025
What's Your Reaction?