Sambhal News: हसीना बेगम हॉस्पिटल में सम्भल का पहला प्रोलैप्स्ड डिस्क ऑपरेशन सफल। 

सम्भल के लोगों के लिए खुशखबरी है कि प्रोलैप्स्ड डिस्क का सफल ऑपरेशन सम्भल में हुआ है अब सम्भल के लोगों को मुरादाबाद या...

Nov 13, 2024 - 15:31
 0  301
Sambhal News: हसीना बेगम हॉस्पिटल में सम्भल का पहला प्रोलैप्स्ड डिस्क ऑपरेशन सफल। 

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल के लोगों के लिए खुशखबरी है कि प्रोलैप्स्ड डिस्क का सफल ऑपरेशन सम्भल में हुआ है अब सम्भल के लोगों को मुरादाबाद या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है सम्भल के लोग सम्भल में ही अपना इलाज कर सकते हैं।

पूरा मामला सम्भल के हसीना बेगम हॉस्पिटल का है जहां मुरारी लाल के परिजनों ने उन्हें चलने में होने वाली तकलीफ के कारण कई जगह दिखाया मगर कहीं से कोई फर्क नहीं हुआ आखिरकार मुरारी लाल के परिजन मुरारी लाल को लेकर हसीना बेगम हॉस्पिटल पहुंचे जहां उनका प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत डॉक्टर अदनान के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम ने सफल ऑपरेशन किया इस ऑपरेशन करने के लिए टीम को ढाई घंटे का वक्त लगा।

डॉ. अदनान

लगातार हसीना बेगम हॉस्पिटल में सुविधाओं की बढ़ोतरी हो रही है अब सम्भल के लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है उनका इलाज सम्भल के ही हसीना बेगम हॉस्पिटल में हो रहा है। एक छत के नीचे ही हसीना बेगम हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं मिल रही है। इस दौरान पेशेंट मुरारी लाल ने बताया कि कई महीनो से वह अपनी समस्या से परेशान थे मगर हसीना बेगम हॉस्पिटल में आने के बाद पाँच दिन में ही ऑपरेशन के कारण उन्हें राहत मिली है।

Also Read- Sambhal News: बाप बेटे ने अपने ही खून को उतारा मौत के घाट।  

यहाँ बताते चले कि प्रोलैप्स्ड डिस्क एक ऐसी स्थिति है जब डिस्क का अंदरूनी, नरम हिस्सा डिस्क के बाहरी हिस्से में कमज़ोरी के कारण बाहर निकल आता है। यह उभरी हुई डिस्क आस-पास की नसों पर दबाव डाल सकती है, जिससे असुविधा और दर्द होता है। इसके लक्षणों में शामिल हैं - पीठ दर्द, हाथ या पैर में दर्द और पैरों, पंजों और हाथों में चुभन महसूस होना।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।