Sambhal News: बाप बेटे ने अपने ही खून को उतारा मौत के घाट।
सम्भल के थाना रजपुरा के ग्राम मेहुआ हसनगंज की मढईया का है। रविवार को संतोष की पत्नी सुनीता ने कपड़े धोए ओर कपड़े सुखाने....
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल। रविवार को रस्सी पर कपड़े सुखाने के विवाद में संतोष की पिता व भाई ने पीटकर हत्या कर दी। संतोष की पत्नी सविता की तहरीर पर पुलिस ने सविता के ससुर व देवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से दोनों फरार हैं, फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पूरा मामला जिला सम्भल के थाना रजपुरा के ग्राम मेहुआ हसनगंज की मढईया का है। रविवार को संतोष की पत्नी सुनीता ने कपड़े धोए ओर कपड़े सुखाने के लिए रस्सी बांधी। सविता के ससुर ने रस्सी को खोल दिया इसी को लेकर बात बड़ी संतोष ओर उसके पिता में कहासुनी होने लगी। सविता ने अपने पति संतोष को कमरे में बंद कर दिया।
Also Read- Prayagraj News: महाकुंभ 2025 में पहली बार 40 हजार से ज्यादा रिचार्जेबल लाइट्स से रौशन होगा महाकुंभ ।
सविता के ससुर ऋषिपाल व देवर सोमवीर ने कमरे से निकाल कर पीटा और लोहे रॉड सर में मार दी जिससे संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। संतोष की मृत्यु की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सविता की तहरीर के आधार पर पिता ऋषिपाल और पुत्र सोमवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?