Hardoi News: दिव्यांग समाज हमारे परिवार की तरह- अध्यक्ष
दिव्यांग युवा शक्ति संगठन की बैठक फर्रुखाबाद में सदस्य हरपाल राजपूत के आवास फैज़बाग मे सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य ....
हरदोई। दिव्यांग युवा शक्ति संगठन की बैठक फर्रुखाबाद में सदस्य हरपाल राजपूत के आवास फैज़बाग मे सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य रूप से आये हुए अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाहा आज़ाद ने सभी सम्मनित दिव्यांग साथियों को आश्वासन दिया कि दिव्यांग समाज हमारे परिवार की तरह है और हम आपके सुख दुख में साथ हैं। आपके लिए हमेशा तत्पर है और कहा कि आज के समय में दिव्यांग संगठन तो बहुत है लेकिन दिव्यांगों का शोषण ही किया है।
Also Read- Hardoi News: सामूहिक विवाह की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु कर्मचारियों की ड्युटी लगायेः-डी0एम0
सरकार के माध्यम दी जा रही सभी योजनाओं को मैं आप तक पहुँचाऊंगा और मैं आपके साथ हूं। साथ ही पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव और हरपाल के साथ संगठन पर चर्चा हुई। इस अवसर पर फरुखाबाद टीम राजेश कुमार ,रमेश चंद्र, चंद्र भान राजपूत,सुधीर कुमार जी मौजुद रहे।
What's Your Reaction?









