Sambhal : रातभर की बारिश से सम्भल शहर जलमग्न, जिला अस्पताल, रोडवेज समेत कई इलाकों में भरा पानी
सबसे ज्यादा परेशानी जिला अस्पताल में देखने को मिली, जहां बरसात का पानी अस्पताल तक घुस गया। मरीज और उनके तीमारदार गंदे पानी में होकर अस्पताल के भीतर आने-जाने को मजबूर हो गए। वा
Report : उवैस दानिश, सम्भल
रविवार देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश ने सम्भल शहर को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है। रात करीब दो बजे से शुरू हुई बरसात थमने का नाम ही नहीं ले रही, जिससे शहर की सड़कें और मुख्य स्थान तालाब जैसी स्थिति में नजर आ रहे हैं। लगातार बारिश के कारण नालियां और नाले उफान पर हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी जिला अस्पताल में देखने को मिली, जहां बरसात का पानी अस्पताल तक घुस गया। मरीज और उनके तीमारदार गंदे पानी में होकर अस्पताल के भीतर आने-जाने को मजबूर हो गए। वार्डों में पहुंचने तक लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इसी तरह रोडवेज बस अड्डा भी जलभराव से प्रभावित रहा। यहां यात्रियों को घंटों तक गंदे पानी में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ा। कई बसें पानी भरे प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाईं, जिससे यात्रियों को सड़क पर चढ़ना-उतरना पड़ा।
बारिश का असर मोहल्लों में भी देखा गया। वहीं तंग गलियों में रहने वाले लोग घरों में कैद होकर रह गए। भारी बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। शहरवासी लंबे समय से जलनिकासी की दयनीय व्यवस्था को लेकर शिकायत करते आए हैं, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन की लापरवाही उजागर हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार रात से अब तक हुई बरसात के कारण सम्भल का तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
तापमान में गिरावट से मौसम भले ही सुहावना हो गया हो, लेकिन जलभराव ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के चलते बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हुई और कई अभिभावकों ने बच्चों को घर पर ही रोक लिया।शहरवासियों ने पालिका प्रशासन से तत्काल स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक नालों की सफाई और जलनिकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होगी, तब तक हर बार इसी तरह की दिक्कतें सामने आती रहेंगी।
Also Click : Hardoi : पुलिस हिरासत में मौत के बाद हंगामा, ग्रामीणों ने किया कोतवाली का घेराव, कई किलोमीटर लंबा जाम लगा
What's Your Reaction?