Sambhal : धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर शौकत अली का पलटवार, कहा- ‘देश संविधान से चलेगा, हिंदू राष्ट्र का सपना नामुमकिन

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने प्रेसवार्ता करते हुए बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बयानों पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री देशभक्तों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने स

Sep 11, 2025 - 10:56
 0  47
Sambhal : धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर शौकत अली का पलटवार, कहा- ‘देश संविधान से चलेगा, हिंदू राष्ट्र का सपना नामुमकिन
धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर शौकत अली का पलटवार, कहा- ‘देश संविधान से चलेगा, हिंदू राष्ट्र का सपना नामुमकिन

Report : उवैस दानिश, सम्भल

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने प्रेसवार्ता करते हुए बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बयानों पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री देशभक्तों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अशफ़ाकउल्ला खान, जिनकी ज़िंदगी देशभक्ति के गीतों से भरी रही और जिन्होंने देश के लिए फांसी का फंदा चूमा, क्या वे देशभक्त नहीं थे? उन्होंने कहा कि शामली से लेकर लाहौर तक जिन लोगों को अंग्रेजों ने पेड़ों पर लटकाया, क्या वे देशभक्त नहीं थे?

शौकत अली ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग सरकार के संरक्षण में बड़बोलेपन से बयान दे रहे हैं। "हमारे लिए यही काफी है कि जब मुल्क बंट रहा था, हमने पाकिस्तान जाने से इनकार किया और हिंदुस्तान को अपना वतन चुना। यही हमारी सबसे बड़ी देशभक्ति है।" उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की उम्र महज 25-26 साल है और वह सिर्फ एक कथा वाचक हैं। लोग उनकी शक्ल-सूरत और डमरू की आवाज़ पर इकट्ठा हो जाते हैं, जिसका वह राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं।

हिंदू राष्ट्र की बात पर शौकत अली ने कहा, "अगर मैं कह दूं कि मुस्लिम राष्ट्र बनाना है तो मुझे जेल हो जाएगी। हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना देखना संविधान के खिलाफ है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को कोई जला नहीं सकता। बीजेपी के 302 सांसद हैं, तो वे संसद में बिल क्यों नहीं लाते? यह सिर्फ राजनीति है और हिंदुओं को भड़काने का प्रयास है।" उन्होंने कहा कि अगर देश को हिंदू राष्ट्र बनाया गया तो बौद्ध, ईसाई, यहूदी और अन्य समुदायों का क्या होगा? यह देश धर्मनिरपेक्ष है और सबका है।

मौलाना शहाबुद्दीन के बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश सरकार में हर महीने दंगे होते थे और योगी सरकार में शांति है, शौकत अली ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मौलाना को बीजेपी का "जोकर" बताते हुए कहा कि उनसे बीजेपी अपने मुताबिक बयान दिलवाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भी कई दंगे हुए हैं और मुसलमानों के घरों, मस्जिदों और मदरसों को तोड़ा गया।

शौकत अली ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की जेलों में मुसलमानों की संख्या 27% तक है, जबकि उनकी आबादी केवल 20% है। इसे नाइंसाफी और अन्याय बताते हुए उन्होंने कहा, "हम इस अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। बीजेपी, आरएसएस और धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग देश को बांटना चाहते हैं, लेकिन यह कभी सफल नहीं होंगे क्योंकि संविधान ही इस देश की ताकत है।"

Also Click : Lucknow : मंत्री नन्दी ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में गति लाने के दिए निर्देश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow