Sambhal: कुंभ में मुसलमानों की नो एंट्री पर क्या बोले सम्भल के उलेमा, मुसलमानों को किया जा रहा आर्थिक कमज़ोर
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मौहम्मद मियां ने महाकुंभ में मुसलमानों की नोएंट्री की अखाड़ा परिषद की मांग को मुसलमानों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश कहा है अखाड़ा परिषद की मांग की उन्होंने निंदा की। वहीं कहा कि इस्लाम खाने पीने के सामान में गलत चीज मिलाने की इजाजत नहीं देता है।
Sambhal News INA.
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
महाकुंभ में मुसलमानों की नोएंट्री की अखाड़ा परिषद की मांग को सम्भल के मुस्लिम धर्मगुरु ने मुसलमानों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश बताया है धर्मगुरु ने कहा है कि मुसलमान खाने पीने के सामान में गलत चीज नहीं मिला सकता ऐसा करने वाले को मुसलमान नहीं कहना चाहिए। थूक और यूरिन जैसी गंदगी मिलाने के पीछे उन्होंने बढ़ी साजिश होने की आशंका जताई है।
Also Read: Viral News: चाचा ने साइकिल को बना दिया डबल डेकर साइकिल, देखने वाले हो गए हैरान
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मौहम्मद मियां ने महाकुंभ में मुसलमानों की नोएंट्री की अखाड़ा परिषद की मांग को मुसलमानों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश कहा है अखाड़ा परिषद की मांग की उन्होंने निंदा की। वहीं कहा कि इस्लाम खाने पीने के सामान में गलत चीज मिलाने की इजाजत नहीं देता है। कोई मुसलमान गलत चीज नहीं मिला सकता गंदगी मिलाने वाले को मुसलमान नहीं कहना चाहिए। वहीं गंदगी मिलाने की तमाम घटनाओं के पीछे उन्होंने साजिश बताया है। मौलाना ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की मांग की वहीं मुसलमानों की नो एंट्री को साजिश करार दिया है।
What's Your Reaction?