Shamli News: नगर पंचायत अध्यक्ष व EO ने मंदिर में होने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

नगर पंचायत अध्यक्ष व EO मंदिर कार्य के निरीक्षण के लिए पहुंचे,EO एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित ठेकेदार को मंदिर सौंदर्यकरण का कार्य जल्दी व गुणवत्ता ...

Jan 20, 2025 - 21:40
 0  23
Shamli News: नगर पंचायत अध्यक्ष व EO ने मंदिर में होने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

By INA News Shamli.

शामली: जलालाबाद, के दिल्ली सहारनपुर रोड के निकट स्थित शिव हनुमान मंदिर के सौंदर्य करण के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के अथक प्रयास से प्रदेश सरकार से सवा करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी,पूर्व में निर्माण कार्य शुभारंभ करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा शिलान्यास किया गया था।धन राशि स्वीकृत होने के मंदिर के सौंदर्य करण के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया था।

Also Read: Shamli News: शादी समारोह में हमला करने वाले आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

नगर पंचायत अध्यक्ष व EO मंदिर कार्य के निरीक्षण के लिए पहुंचे,EO एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित ठेकेदार को मंदिर सौंदर्यकरण का कार्य जल्दी व गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए,नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक, EO, लिपिक मुकेश सैनी, सुनहरा कोरी, सभासद राशिद चौधरी मोहल्ला राम रतन मंडी में दखौडी जमालपुर में राज्य वित्त की चार लाख सत्तर हजार से पुलिया से बर्फ खाना गेट तक निर्माण की जाने वाली सड़क के शुभारंभ कराने के लिए पहुंचे। यहां पर दरनती से खोदाई करा सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।इस सड़क के निर्माण का शुभारंभ करने के पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष, EO वार्ड एक हरी नगर में राज्य वित्त से पूर्व सभासद करीमुल्ला के मकान से मस्जिद तक सात लाख चालीस हजार की लागत से निर्माण कराई गई सड़क के निर्माण का निरीक्षण किया। किला गेट से हाथी खाना तक मोहम्मदी गंज में चार लाख चौंसठ हजार से निर्माण की गई सड़क का निरीक्षण किया गया। इन सड़कों के निर्माण का टेंडर सौरभ सिंघल कंस्ट्रक्शन फर्म को दिया गया था। EO जितेंद्र राणा ने बताया कि राज्य वित्त से तीनों सड़कों के निर्माण पर 17 लाख का अनुमानित बजट खर्च होगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow