Shamli News: ग्राम प्रधान ने वर्षों से लंबित जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण कराया शुरू

गांव की जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामवासियों द्वारा जनहित में मुख्यमंत्री पोर्टल,तहसील दिवस और विकास खंड अधिकारी थानाभवन को अवगत कराया था जिसके बाद उक्त नालों को कार्ययोजना में दर्ज..

Jan 20, 2025 - 21:44
 0  14
Shamli News: ग्राम प्रधान ने वर्षों से लंबित जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण कराया शुरू

By INA News Shamli.

शामली/थानाभवन: गांव भनेड़ा उद्दा में जलनिकासी की समस्या के लिए काफी लंबे से ग्रामीण मांग करते आ रहे थे जिसका निर्माण कार्य ग्राम प्रधान द्वारा प्रारंभ करा दिया है। थानाभवन विकास खंड के गांव भनेड़ा उद्दा में विकास कार्यों को गति देते हुए ग्राम प्रधान इंतजार द्वारा काफी सराहनीय कार्य कराए गए हैं।इसी क्रम में गांव में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नालों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें दो नाले जो काफी लंबे समय से लंबित पड़े हुए थे।ग्रामवासी देवेन्द्र कुमार से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उक्त नालों के लिए पूर्व की योजना में काफी मांग की गई लेकिन भेदभाव पूर्ण रवैया के चलते मामला लंबित ही पड़ा रहा।

Also Read: Shamli News: नगर पंचायत अध्यक्ष व EO ने मंदिर में होने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

गांव की जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामवासियों द्वारा जनहित में मुख्यमंत्री पोर्टल,तहसील दिवस और विकास खंड अधिकारी थानाभवन को अवगत कराया था जिसके बाद उक्त नालों को कार्ययोजना में दर्ज हों गई थी जिसे अब वर्तमान ग्रामप्रधान इंतजार ने जलभराव की समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए और जनहित में त्वरित कार्य शुरू कराया है। ग्राम प्रधान इंतजार का कहना है कि गांव को वह अपनी जान से भी अधिक चाहते हैं जो प्यार और आस्था ग्रामवासियों ने दी है उसका वे हमेशा सम्मान करते आए हैं और ग्रामीणों की समस्या को अपनी समस्या मानकर कार्य करते हैं पहले भी ग्रामीणों ने गांव में लाइट्स की समस्या बताई थी।

जिसके लिए ग्रामीणों के साथ ब्लॉक थानाभवन पर पहुंचकर मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डाला था और सेवानिवृत सीडीओ शंभूनाथ तिवारी द्वारा गांव हित में करीब 300 लाइट्स लगाकर गांव में प्रकाश की उचित व्यवस्था कराई थी।उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों के आपसी मसलों को भी अधिकतर हम तालमेल बैठाकर समाधान कराने में सफल हुए हैं जिसके लिए ग्रामवासी उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow