Shamli News: दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर टोल प्लाजा निकट स्थित स्कूल में गरीबों को कंबल वितरित किए गए

कंबल वितरण में ग्राम प्रधान ओम राणा, दीपक वाल्मीकि, सीमा राणा, भाजपा नेता ठाकुर जयपाल सिंह, संजीव राणा, स्कूल प्रबंधक आचार्य सुरेश चंद शर्मा, प्रधानाचार्य चंद्रभूषण कौशिक द्वारा गरीबों को कंबल वितरित ...

Jan 20, 2025 - 21:47
 0  19
Shamli News: दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर टोल प्लाजा निकट स्थित स्कूल में गरीबों को कंबल वितरित किए गए

By INA News Shamli.

शामली: जलालाबाद के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर टोल प्लाजा निकट स्थित सेंट स्टीफन इंटरनेशनल स्कूल में रिन्यू जल ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड, रुद्रपुर प्रयाग , उत्तराखंड की ओर से स्कूल प्रबंधन को सहयोगी बनाते हुए जलालाबाद क्षेत्र के गांव अंबेहटा याकूबपुर, चंदेना माल, दखौडी जमालपुर, उमरपुर, नागल, किशोरपुर, अन्य गांव के गरीबों को कंबल वितरण के लिए चयनित किया। इसके अंतर्गत स्कूल प्रधानाचार्य चंद्रभूषण कौशिक के नेतृत्व में शिक्षक- शिक्षिकाओं ने गांव में जाकर गरीबों को रविवार में टोकन वितरित किए थे। इस टोकन के अंतर्गत स्कूल में सोमवार में 500 गरीबों को कंबल वितरित किए गए।

Also Read: Shamli News: ग्राम प्रधान ने वर्षों से लंबित जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण कराया शुरू

कंबल वितरण में ग्राम प्रधान ओम राणा, दीपक वाल्मीकि, सीमा राणा, भाजपा नेता ठाकुर जयपाल सिंह, संजीव राणा, स्कूल प्रबंधक आचार्य सुरेश चंद शर्मा, प्रधानाचार्य चंद्रभूषण कौशिक द्वारा गरीबों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाने वालों में भंवर सिंह, पहल सिंह, महिपाल, समय दिन, जमील, महेंद्र कश्यप, शीशपाल, तेजपाल, रघवीर, सोनू, मिथिलेश, मोनू, शिमला, पूजा, विमला, अन्य रहे। प्रबंधक आचार्य सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा क्षेत्र के गांव के 2000 गरीबों को कंबल वितरित करने का लक्ष्य रखा है। वितरण में भागीदार स्कूल को बनाया गया है। इसके अंतर्गत पहले दिन टोकन देकर 500 कंबल वितरित किए गए हैं। आगामी दिनांक 22, 24, 26 में 1500 कंबल गरीबों को स्कूल में वितरित किए जाएंगे। इसके लिए गांव में जाकर पात्रों को टोकन दिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow