Agra News: दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी देकर पति से प्लाट मांगा, पत्नी की मांग से अधिकारी भी हैरान।
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पति कांउसलर के सामने बोला कि दहेज में फंसाने की धमकी देकर पत्नी प्लॉट की डिमांड कर रही है। कहां से प्लॉट लाकर...
By INA News Agra.
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पति कांउसलर के सामने बोला कि दहेज में फंसाने की धमकी देकर पत्नी प्लॉट की डिमांड कर रही है। कहां से प्लॉट लाकर दूं। सिर्फ इसका अधिकार लेना और दहेज में फंसाने का मुद्दा है। घर में काम करना माता, पिता की सेवा करना नहीं है। अगर ऐसे ही इनके अधिकार है। तो मैं जेल जाने को तैयार हूं। पति ने अपनी व्यथा सुनायी। बता दें कि पिछले कई महीनों से पति, पत्नी और सास का विवाद का मामला चल रहा था। पत्नी का आरोप है कि उसके नाम ससुराल में कुछ नहीं है।
काउंसलिंग के बाद मामला सामने आया कि बहु खुद को असुरक्षित महसूस करती है। बहू चाहती है कि उसके नाम प्लॉट या घर कर दिया जाए। पति का कहना है कि मेरी इनकम इतनी नहीं है कि मैं इसे अलग से प्लॉट लाकर दे दूं। काउंसलिंग के माध्यम से दोनों में समझौता कराया गया है। बहू अब अपने और पति के लिए अलग खाना बनाएगी। इस मामले में सास का कहना था कि मेरे नाम ही घर नहीं है तो मैं इसे प्लॉट कहां से लाकर दे दूं। गुस्सा होकर मायके चली जाती है। घर में कुछ काम नहीं करती है। न ही बेटे को घर का खर्चा चलाने देती है। जब बेटे ने कहा कि मैं अपने माता पिता की सेवा करूंगा तो मायके चली गई।
Also read- Jhansi News: इंस्पेक्टर ने फरियादी पर बरसाए थप्पड़, एसपी ने सस्पेंड किया।
इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत कर दी। उधर एक अलग मामला डॉक्टर पति-पत्नी का पहुंचा। अब पति-पत्नी में बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। शिकायत के अनुसार पति-पत्नी ने मिलकर नर्सिंग होम बनाया था। दोनों की आपसी सहमति से काम चल रहा था। लेकिन अब दोनों में तीसरे पर्सन की वजह से अनबन हो गयी। अब दोनों बंटवारे की शिकायत लेकर पहुंचे थे।
What's Your Reaction?