Jhansi News: इंस्पेक्टर ने फरियादी पर बरसाए थप्पड़, एसपी ने सस्पेंड किया।
झांसी जिले की मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस अधिकारी फरियाद ....
By INA News Jhansi
झांसी जिले की मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस अधिकारी फरियाद लेकर आए शख्स के साथ मारपीट और गालीगलौज करता दिख रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने एक्शन लिया है। आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वीडियो लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी में मऊरानीपुर इलाके के धमना गांव का एक शख्स अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा था। साथ में उसका दोस्त सतेंद्र भी बताया जा रहा है।
इस दौरान कोतवाली में मौजूद इंस्पेक्टर सुधाकर शाक्य ने फरियादी के साथ आए शख्स से उसका नाम पूछा। इसके बाद फरियादी के पिता का नाम पूछा। शख्स ने सब कुछ बता दिया। बाद में आरोपी अधिकारी ने पिता के पिता (दादा) का नाम भी पूछ लिया। युवक ने कहा कि उनका निधन उसके जन्म लेने से पहले हो गया था। नाम नहीं जानता हूं। आप फोन नंबर नोट कर लो। उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा ब्लॉक के गांव पलरा निवासी सतेंद्र कुमार मऊरानीपुर कोतवाली के गांव रूपाधमना निवासी रिश्तेदार के साथ थाने गए थे। रिश्तेदार का पत्नी से विवाद चल रहा है। थाने में वह अतिरिक्त इंस्पेक्टर सुधाकर शाक्य व मुंशी अजय प्रताप सिंह यादव से मिले। उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए अपनी समस्या बताई कि तभी इंस्पेक्टर तैश में आ गए और डांटना शुरू कर दिया। सतेंद्र ने इसका विरोध किया तो उसके बारे में पूछते हुए अपशब्द कहे और फिर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ते चले गए। इस दौरान इंस्पेक्टर ने उन्हें जेल में डालने की धमकी भी दी।
घटना के बाद शिकायत करने गए लोग चुपचाप चले गए। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो एक माह पुराना बताया जा रहा है। मामला विभागीय अफसरों तक पहुंचने पर खलबली मच गई। एसएसपी सुधा सिंह ने तुरंत इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, मामले में भड़का इंस्पेक्टर युवक को गालियां देनी शुरू कर देता है। इसके बाद अपनी सीट से उठकर पिटाई करने लगता है। अधिकारी को वीडियो में जोर-जोर से चिल्लाते सुना जा सकता है।
इसी दौरान पास बैठा शख्स पूरी हरकत वीडियो में रिकॉर्ड कर लेता है। जो दावा करता है कि 41 सेकंड में उस व्यक्ति को सुधाकर ने 31 थप्पड़ मारे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अधिकारी जब युवक की पिटाई कर रहा है तो पीड़ित पूछता है कि उसे क्यों मार रहे हो? इंस्पेक्टर बिना कोई जवाब दिए लगातार थप्पड़ मारता है। वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी देहात गोपी नाथ सोनी ने कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मऊरानीपुर कोतवाली का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। आरोपी ने फरियादी की कोतवाली में पिटाई की है। बाद में उसे काफी देर कोतवाली में बैठाकर रखा गया।
What's Your Reaction?