Sitapur : प्राचीन गुरु दयालु उदासीन आश्रम कटरा पर हुआ भव्य भंडारा
अपनी प्राचीन विरासत के लिए जाना जाता है इसको संगतों के शहर भी कहे तो गलत नहीं होगा।ज्यादार सम्प्रदाय की संगत इस कस्बे में आज भी अपने पुराने इतिहास की
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
खैराबाद- सीतापुर : अपनी प्राचीन विरासत के लिए जाना जाता है इसको संगतों के शहर भी कहे तो गलत नहीं होगा।ज्यादार सम्प्रदाय की संगत इस कस्बे में आज भी अपने पुराने इतिहास की जीती जागती मिशाल हैं। कस्बे में मोहल्ला कटरा में उदासीन आश्रम में गुरुपर्व पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें।देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु भाग लेने आए आश्रम के महंत महाराज दामोदर शरण दास ने सभी आए हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया इस मौके पर आश्रम के प्रबंधक संतोष मिश्रा ने बताया कि आज गुरु पर्व है और इस पर्व पर ये भंडारा होता आया है जिसमें हजारों बटुक शामिल है और देश के कई हिस्सों से साधु सन्त हर वर्ष आते है।
लाखों लोगों की आस्था से जुड़ा है ये पर्व।देश के अन्य प्रदेशों से आये हुए श्रद्धालु जानो के रुकने और ठहरने की पूरी व्यवस्था आश्रम की तरफ से निःशुल्क की जाती है।आश्रम के लाखों अनुयाई है जो इस दिन एक साथ आपको आश्रम पर मिल जायेंगे विदेशों से भी कुछ भक्त आते है।
What's Your Reaction?









