Sitapur : डीएम व सीएमओ के लगातार निरीक्षण के बावजूद स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही बरकरार, सीएचसी परसेंडी पर देर रात छापे में कई खामियां उजागर

निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई।डीएम ने इमरजेंसी वार्ड लेबर रूम एन बी एस यू मातृ सुरक्षा केंद्र

Dec 1, 2025 - 21:26
 0  19
Sitapur : डीएम व सीएमओ के लगातार निरीक्षण के बावजूद स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही बरकरार, सीएचसी परसेंडी पर देर रात छापे में कई खामियां उजागर
Sitapur : डीएम व सीएमओ के लगातार निरीक्षण के बावजूद स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही बरकरार, सीएचसी परसेंडी पर देर रात छापे में कई खामियां उजागर

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

परसेंडी- सीतापुर : जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर. ने रविवार देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसेंडी का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई।डीएम ने इमरजेंसी वार्ड लेबर रूम एन बी एस यू मातृ सुरक्षा केंद्र सहित अन्य महत्वपूर्ण कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान एम ओ आईसी के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।इसी प्रकार चिकित्सक सुनील द्वारा मातृ सुरक्षा केंद्र संचालित न किए जाने पर उनका भी एक दिन का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए।

बीपीएम द्वारा रजिस्टर अद्यतन न करने पर 15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश डीएम ने मौके पर ही जारी किए।जिलाधिकारी ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया और नर्स ड्यूटी कक्ष में रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि ड्यूटी चार्ट अनिवार्य रूप से चस्पा किया जाए ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।डीएम ने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण और समय पर चिकित्सीय सुविधाएं मिलें इसलिए विभागीय कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना होगा। किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  • लगातार निरीक्षण के बाद भी लापरवाही जारी

हालांकि यह चिंता का विषय है कि जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी और निरीक्षणों के बावजूद अस्पतालों में कर्मचारियों व चिकित्सा अधिकारियों की अनुपस्थिति बनी रहती है। परसेण्डी सीएचसी पर मिली इन खामियों से यह साफ झलकता है कि स्वास्थ्य विभाग में अभी भी लापरवाही और उदासीनता समाप्त नहीं हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जब निरीक्षण के समय ही अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिल रहे हैं तो आम दिनों में अस्पताल की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। जनता ने विभागीय सुधार और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Also Click : Hardoi : सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने शाहाबाद सर्किल के सभी विवेचकों के साथ बैठक की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow