Sitapur : भव्य कलश यात्रा से शुरू होगा नव दुर्गा महोत्सव रेउसा : राजकुमार मिश्र
उन्होंने बताया कि माँ नव दुर्गा महोत्सव में सायंकालीन आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन पूजन अर्चन करते हैं।साथ ही कार्यक्रम की रूप रेखा व कलश यात्रा मे महिलाओ
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
रेउसा सीतापुर : रेउसा में स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले नव दुर्गा महोत्सव की तैयारियों को लेकर माँ नव दुर्गा महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजकुमार मिश्र की अगुआई में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे इस महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूप रेखा पर चर्चा की गई। राजकुमार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से होगी तथा साथ ही सुंदरकांड पाठ,राष्ट्रीय झांकी,संगीतमय जागरण ,अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,बाल संध्या एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आदि कार्यक्रम होंगें।
उन्होंने बताया कि माँ नव दुर्गा महोत्सव में सायंकालीन आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन पूजन अर्चन करते हैं।साथ ही कार्यक्रम की रूप रेखा व कलश यात्रा मे महिलाओ हेतू परिवहन व्यवस्था के बारे मे भी समिति के पदाधिकारियों से वार्तालाप किया गया।
योजना बैठक में संकटमोचन हनुमान मंदिर के पुजारी बाबा गंगादास जी महाराज,दुलारे सेठ,दिनेश गौतम,शारदा वर्मा अजय रस्तोगी,पवन रस्तोगी,संदीप रस्तोगी ,संदीप मिश्रा, सुधीर शुक्ला, आशीष पाण्डेय संदीप बाजपेई, दिनेश दीक्षित,धनपाल गुप्ता,रिजवान अहमद,रविन्द्र सोनी ,आशुतोष मिश्र,राममूर्ति चौहान,रामचन्द्र पांडेय,कमलेश मिश्र, बैजनाथ मौर्य,अशेष श्रीवास्तव,विशम्भर मिश्र कमलेश राजपूत सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Also Click : Lucknow Accident : हरदोई-लखनऊ रोड पर रोडवेज बस पलटने से पांच की मौत, कई यात्री घायल
What's Your Reaction?