Naimisharanya News: शनि अमावस्या पर नैमिषारण्य तीर्थ के राजघाट पर स्नान को उमड़े श्रद्धालु।
वैसे तो हर माह की अमावस्या को श्रद्धालुओं की भीड़ रहती परन्तु शनेचरी अमावस्या का एक विशेष महत्व होता है जो मनुष्य के लिए उत्तम फलदायी...

रिपोर्ट- सुरेन्द्र कुमार
वैसे तो हर माह की अमावस्या को श्रद्धालुओं की भीड़ रहती परन्तु शनेचरी अमावस्या का एक विशेष महत्व होता है जो मनुष्य के लिए उत्तम फलदायी होती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस बार अमावस्या शनिवार दिन को है,इसलिए इसे शनि अमावस्या के नाम से जानी जाती हैं। इस बार आज ही के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण है। जो दोपहर 2: बजे से शाम 6:12 बजे तक रहेगा इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान दक्षिणा करने का विशेष महत्व है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के नवरात्री से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार बतलाया जाता हैं की अमावस्या की तिथि पर पितरों का तर्पण करने से व्यक्ति को पितृ दोष से जल्द छुटकारा मिलता है। साथ ही परिवार के सभी कष्ट और दुःख दूर होते हैं। मान्यता है कि शनि अमावस्या के दिन पीपल के व्रक्ष को जल और तिल अर्पित करने से सभी दुख दूर होते हैं।
नैमिषारण्य में शनेचरी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने राजघाट और देव्देवेस्वर घाट के घाटों पर शुभ मुहर्त मैं पवित्र स्नान किया। स्नान का क्रम प्रता: काल से शुरू होकर 3 बजे तक श्रद्धालुओं का स्नान जारी रहा। एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है जो देर रात तक आना जाना लगा रहता हैं नैमिष आकर श्रद्धालु अपने गुरु के आश्रम व धर्मशाला एवं अपने परिचित के यहाँ रुकते हैं और सुबह होते ही स्नान हेतु नैमिष के विभिन्न घाटों पर पहुचते हैं।
- विभिन्न जिलो से स्नान हेतु पहुंचे श्रद्धालु
लखनऊ ,सीतापुर ,लखीमपुर ,बरेली ,विभिन्न जिलो से एवं दिल्ली, हरियाणा और मद्देप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में स्नान हेतु श्रद्धालु पहुंचे थे । घाटों पर हर-हर गंगे हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।
श्रद्धालुओं ने गोमती गंगा स्नान के साथ सूर्य भगवान को जल अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने स्नान करके माँ ललिता देवी मंदिर मैं पूजन अर्चन कर दर्शन प्राप्त किया नैमिष के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर अपने परिवार के सुख-शांति की कामना की, श्रद्धालुओं ने माँ के दर्श करने के बाद स्थानीय दुकानों से पूजन सामग्री व अपने बच्चों के लिए खिलोने भी खरीदी।
Also Read- Sambhal News: प्रेमिका के भाई ने सुपारी देकर कराई हत्या।
- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माजूद रहा पुलिस बल
इस दोरान तीर्थ स्थल व घाटों पर पुलिस एवं गोताखोर की टीम माजूद रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य मंदिर व चोराहों पर नैमिषारण्य थाना पुलिस बल और हर घाट पर पी.एस.सी बल व गोताखोर की टीमें तैनात रही। जनश्रुतिओं के अनुसार मान्यता है कि शनि अमावस्या पर गोमती गंगा स्नान और दान दक्षिणा करने से मनुष्य के जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं और उनका मनोरथ पूर्ण होते हैं।
What's Your Reaction?






