भीषण गर्मी से कई विद्यालयों में छात्र-शिक्षक हुए बेहोश, विद्यालय समय परिवर्तन की मांग।
Sitapur News: सीतापुर जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी से विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों की तबीयत पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। कई विद्यालयों से छात्रों....
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
Sitapur News: सीतापुर जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी से विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों की तबीयत पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। कई विद्यालयों से छात्रों व शिक्षकों के बेहोश होने की खबरें सामने आई हैं।जिले के ब्लॉक कसमडा, ऐलिया व हरगांव के निम्नलिखित विद्यालयों में यह घटनाएं प्रमुखता से सामने आई हैं:उच्च प्राथमिक विद्यालय बलोईया - कसमडा,उच्च प्राथमिक विद्यालय सहादत नगर - ऐलिया,उच्च प्राथमिक विद्यालय कटेसर -हरगांव,स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, सीतापुर के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार रस्तोगी एवं जिला मंत्री आराध्य शुक्ल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र सौंपा है।
पत्र में निवेदन किया गया है कि बढ़ती गर्मी के कारण तत्काल प्रभाव से विद्यालय समय में परिवर्तन किया जाए ताकि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही जिलाधिकारी से इस संबंध में आवश्यक अनुमति प्राप्त कर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की गई है।संघ पदाधिकारियों का कहना है कि कई ब्लॉकों से सूचना एकत्र की जा रही है, और प्रभावित विद्यालयों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।संघ ने प्रशासन से अपील की है कि छात्र-शिक्षक हित में शीघ्र निर्णय लिया जाए जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।
Also Read- लेखा सेवा निदेशक की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पी एम एम वाई की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
What's Your Reaction?