लेखा सेवा निदेशक की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पी एम एम वाई की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
Sitapur News: सीतापुर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कार्यालय से संबद्ध भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा निदेशक सौरभ शुक्ला द्वारा ....
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो सीतापुर
Sitapur News: सीतापुर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कार्यालय से संबद्ध भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा निदेशक सौरभ शुक्ला द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पी0एम0एम0वाई0) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी, विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा निदेशक सौरभ शुक्ला ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत जनपद में शिशु, किशोर एवं तरुण श्रेणियों में ऋण वितरण की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने ऋण वितरण की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए योजनांतर्गत और अधिक पात्र लाभार्थियों को जोड़ने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि योजना के तहत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों, महिलाओं, युवाओं तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देते हुए अधिकतम लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित बैंकों के प्रतिनिधियों एवं मुद्रा लाभार्थियों से वार्ता कर उनके सुझावों को भी सुना।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में मुद्रा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों की पहचान कर समयबद्ध ढंग से ऋण वितरण, बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं सरलता, स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु युवाओं एवं महिलाओं को प्राथमिकता, योजना का प्रचार-प्रसार बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना शामिल है। बैठक के अंत में शुक्ला ने जनपद में मुद्रा योजना की क्रियान्वयन स्थिति की सराहना करते हुए अधिकारियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?









