Sitapur : नैमिषारण्य रेलवे क्रॉसिंग पर गेट लॉक होने पर भी निकलते रहे लोग, रेलवे की लापरवाही फिर आई सामने
दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन गुजरने के बाद तकनीकी खराबी से गेट बंद हो गया। इससे दोनों तरफ करीब 500 मीटर तक जाम लग गया। आने-जाने वाले लोग आधे घंटे तक जाम
रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार, आईएनए न्यूज, नैमिषारण्य
नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र- सीतापुर। पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य में राज्य सरकार की मुख्य परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। यहां अक्सर अधिकारी और खास लोग आते रहते हैं। ऐसे में नैमिषारण्य जाने वाले मुख्य रास्ते पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग का गेट लॉक हो गया। यह घटना रेलवे विभाग की लापरवाही को आठ महीने बाद दूसरी बार सामने लाती है।
दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन गुजरने के बाद तकनीकी खराबी से गेट बंद हो गया। इससे दोनों तरफ करीब 500 मीटर तक जाम लग गया। आने-जाने वाले लोग आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे और परेशान होते दिखे।
आईएनए न्यूज टीम ने रेलवे कर्मचारी से पूछताछ की। टीम ने पूछा कि पहले भी इसी वजह से गेट लॉक हुआ था, क्या इस बारे में रेलवे मुख्यालय को बताया गया था?
कर्मचारी ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ, यह पहली बार है जब गेट लॉक हुआ है। रेलवे विभाग की लापरवाही कब तक चलती रहेगी? क्या कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार किया जा रहा है?
Also Click : Sitapur News: रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही, रेलवे क्रासिंग पर भारी अव्यवस्था की तस्वीरें सामने आईं
What's Your Reaction?