Sitapur : डीएम की अध्यक्षता में कृषक उत्पादन संगठनों की जिला निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न

बैठक में उपस्थित कृषक उत्पादन संगठनों के निदेशकों से जनपद में कार्यरत एफ०पी०ओ के कार्यों के क्रियान्वयन तथा उनके उत्पादों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। प्रबंध

Sep 12, 2025 - 00:31
Sep 12, 2025 - 00:32
 0  49
Sitapur : डीएम की अध्यक्षता में कृषक उत्पादन संगठनों की जिला निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न
डीएम की अध्यक्षता में कृषक उत्पादन संगठनों की जिला निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

सीतापुर : कृषक उत्पादन संगठनों की जिला निगरानी समिति (डी०एम०सी०) की बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, कृषि एवं विपणन अधिकारी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सचिव मण्डी समिति, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ ही जनपद के कृषक उत्पादन संगठनों के निदेशकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में उपस्थित कृषक उत्पादन संगठनों के निदेशकों से जनपद में कार्यरत एफ०पी०ओ के कार्यों के क्रियान्वयन तथा उनके उत्पादों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के विषय में जानकारी दी गयी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा डेयरी एवं दुग्ध उत्पादन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी। सचिव मण्डी समिति द्वारा अवगत कराया गया कि लाइसेंस बनवाने सम्बन्धी समस्या का निराकरण तुरन्त किया जायेगा। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि धान्य फसलों के साथ औषधीय फसलों को अवश्य शामिल करें, जिलाधिकारी द्वारा इस पर विशेष रुप से धान व गेहूं की फसलों से हटकर डेयरी, मधुमक्खी पालन, मिलेट्स, ऑयल सीड प्रोसेसिंग पर कार्य करने के साथ ही वैल्यू एडिशन पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

Also Click : Delhi : कृष्ण जन्मभूमि विवाद में हाईकोर्ट द्वारा प्रतिनिधि वाद बनाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता रीना एन सिंह ने दायर की अपील

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow