Crime News: अवैध 60 किलो चांदी के साथ जा रहा था तस्कर, रेलवे पुलिस की पड़ी नजर हो गया खुलासा।
उड़ीसा में रेलवे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने 60 किलो अवैध चांदी को पकड़ने का काम किया है। पुलिस को यह सफलता जब मिली ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
उड़ीसा में रेलवे पुलिस के द्वारा एक यात्री से 60 किलो अवैध चांदी को बरामद करने का काम किया गया। बताया गया की चांदी को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का काम किया जा रहा था।
- एक जगह से दूसरी जगह जा रही थी चांदी
उड़ीसा में रेलवे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने 60 किलो अवैध चांदी को पकड़ने का काम किया है। पुलिस को यह सफलता जब मिली जब राउरकेला स्टेशन पर जीआरपी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जिसके पास एक थैला था जिसको चेक किया गया उसके अंदर से भारी मात्रा में अवैध चांदी को बरामद करने का काम किया गया। फिर चांदी की नापतोल की गई तो उसका वजन 60 किलो निकला जिसकी मार्केट में लाखों रुपए की कीमत बताई गई। वही इस मामले को लेकर जीएसटी विभाग की टीम को बुलाया गया जो की पूछताछ करते हुए दिखाई थी।
- आगरा से खरीदी गई थी 51 किलो चांदी
रेलवे पुलिस के द्वारा चांदी के साथ चंदन कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का काम किया गया। आरोपी ने बताया कि वह रांची जाने के लिए फिराक में था और इसीलिए वह राउरकेला स्टेशन पर पहुंचा जहां से वह रांची जाना चाहता था। लेकिन उसे राउरकेला स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ लिया। जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश चंद्र साहा ने बताया कि चंदन कुमार ने आगरा में 51 किलो चांदी खरीदी थी और इसके कुछ बिल पेश किए, लेकिन इन बिलों में कई गड़बड़ियां पाई गईं।
Also Read- Crime News: मां-बाप बहन की हत्या करने वाला बेटा निकला हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
इसके अलावा, उसने राउरकेला में 10 किलो और चांदी खरीदी, लेकिन इसके लिए कोई बिल नहीं दिखाया। जीएसटी विभाग का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिए जा रहा है अभी उसको वैध और अवैध नहीं कह सकते हैं लेकिन अभी तक तो इसको अवैध माना जा रहा है। फिलहाल में इतनी भारी संख्या में चांदी को कैसे खरीदा गया इसकी जानकारी ली जा रही है।
What's Your Reaction?