Crime News: मां-बाप बहन की हत्या करने वाला बेटा निकला हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
देश की राजधानी दिल्ली के एक इलाके में उसे समय सनसनी फैल गई थी जब एक घर के अंदर परिवार के तीन लोगों के सब बरामद किए गए थे। घटना की जानकारी...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली में पुलिस ने तीन लोगों की हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है।पुलिस के द्वारा किए गए खुलासे में बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया हैं। इस हत्याकांड में बेटा ही हत्यारा निकला।
- घर के अंदर मिले थे परिवार के तीन शव
देश की राजधानी दिल्ली के एक इलाके में उसे समय सनसनी फैल गई थी जब एक घर के अंदर परिवार के तीन लोगों के सब बरामद किए गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। बताते चले की मामला नेब सराय इलाके का है। यहां बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन लोगों की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने तीनों की पहचान राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई। वही इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।
Also Read- Crime News: भाई के सामने भाई को गोली मारकर फरार हुए बदमाश, तलाश जारी।
- बेटे ने की थी मां-बाप बहन की हत्या
तीन लोगों की हत्या के मामले में मृतक के बेटे अर्जुन ने अपने पड़ोसियों को जानकारी दी थी और बताया था कि वह सुबह 5:00 टहलने के लिए घर से निकला था और जब वापस घर पर पहुंचा तो उसके घर पर मां-बाप और बहन मृत हालत में पड़ी थी। वही जब पुलिस ने अर्जुन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने ही अपने मां-बाप और बहन की हत्या की है। लेकिन अभी तक पुलिस को यह पता नहीं चल सका है कि आखिरकार अर्जुन ने अपने मां-बाप और बहन की हत्या किस वजह से की है। वहीं पुलिस के द्वारा अर्जुन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल पहुंचाया गया।
What's Your Reaction?