Hardoi News: पौधरोपण कर मनाया समाजसेवी ने जन्मदिवस, बीते कल शहर के गाँधी मैदान में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम।
जनपद के युवा समाजसेवी एवं दृष्टि दोष विशेषज्ञ कर्ण सिंह राणा का जन्मदिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण कर मनाया गया। समाजसेवी के जन्मदिवस....
हरदोई। जनपद के युवा समाजसेवी एवं दृष्टि दोष विशेषज्ञ कर्ण सिंह राणा का जन्मदिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण कर मनाया गया। समाजसेवी के जन्मदिवस पर शहर के गाँधी मैदान परिसर में पौधारोपण नगर पालिका परिषद् हरदोई अध्यक्ष के सुपुत्र मिलन मिश्रा सहित सम्भ्रान्त नागरिकों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
पौधारोपण कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने समाजसेवी की इस मुहिम की सराहना करते हुए सभी क़ो अपने विशेष अवसरो पर पौधरोपण करने का संदेश दिया। समाजसेवी श्री सिंह ने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिवस पर पौधरोपित करते है और आगे भी करते रहेंगे एवं उन्होंने सभी से भी अपने विशेष अवसरो क़ो यादगार बनाने के लिए पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा भीषण गर्मी से निजात सिर्फ पेड़ पौधे ही दिला सकते है इसीलिए हमें उनके संरक्षण एवं रख रखाव की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इस मौके पर महात्मा गाँधी जनकल्याण समिति सदस्य जोगिंदर सिंह गाँधी, यूथ आइकॉन आलोकिता श्रीवास्तव, टंडौर प्रधान नीरज पाण्डेय, अंकित सिंह परमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?