Ghazipur News: सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप, कहा दबंगो ने दिनदहाड़े 20 राउंड की थी फायरिंग।
सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने गोली से घायल धर्मेंद्र बिंद के घर पहुंच, जाना हाल....

गाज़ीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के सरैयां गाँव के गोली से घायल धर्मेंद्र बिंद के घर रविवार की शाम 4 बजे सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जहां पर उन्होंने धर्मेंद्र बिंद के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गोली से घायल धर्मेंद्र की वाराणसी में चल रहे इलाज को लेकर हाल भी जाना। वहीं सपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिनदहाड़े दबंगो द्वारा धर्मेंद्र को गोली मारी गई और सीओ जमानिया की मौजूदगी में 20 राउंड फायरिंग की गई।
उसके बावजूद भी दबंगो पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में आज एसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात करेंगे। उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करने की बात कही। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दलों के सानिध्य में होने के कारण अभी तक दबंगो पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। धर्मेंद्र का परिवार काफी गरीब है और धर्मेंद्र का इलाज वाराणसी में चल रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन और सत्ता दल के लोगों को धर्मेंद्र के परिवार को आर्थिक सहायता भी करनी चाहिए।
बता दें कि 24 अक्टूबर की देर शाम मामूली विवाद को लेकर दबंगो ने सुहवल थाना इलाके के सरैया गांव की चट्टी पर गोलियों तड़तड़ाई थी। जिससे अफरा तफरी मच गई थी । उस दौरान दबंगो ने युवक धर्मेंद्र को दो गोली मारी थी और ग्रामीणों में दहशत पैदा करने के लिए कई राउंड गोलियां फायर की थी। वहीं गोली से धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल लाई। जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां आज भी धर्मेंद्र का इलाज चल रहा है।
What's Your Reaction?






