Hardoi News: हरदोई में खेल विभाग की फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, स्टेडियम-ए बना चैंपियन।
स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल ...
हरदोई: स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का मन मोह लिया। क्रीडा अधिकारी मंजू शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच के साथ हुआ।मैचों का विवरण:पहला मैच: नवयुग सेवा संस्थान ने सेंट जेम्स स्कूल को 6-3 से हराया।
दूसरा मैच: जयपुरिया स्कूल ने कैंब्रिज स्कूल को 6-0 से मात दी।
तीसरा मैच: फिनिरो क्लब ने डेस्ट्रो क्लब को 4-0 से हराकर जीत हासिल की।
चौथा मैच: सेंट जेम्स स्कूल ने जयपुरिया स्कूल को 2-1 से पराजित किया।
पांचवां मैच: स्टेडियम-ए ने फिनो क्लब को 5-2 से हराया।
फाइनल मैच: स्टेडियम-ए ने जयपुरिया स्कूल को 4-2 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
उपस्थिति और आयोजन: प्रतियोगिता के दौरान नवयुग सेवा संस्थान के सचिव शिवम अवस्थी, राधा कृष्ण गुप्ता, सूर्य प्रताप सिंह, महताब अहमद और गोपाल नारायण मिश्रा मौजूद रहे। क्रीडा अधिकारी मंजू शर्मा ने आयोजन की सफलता के लिए सभी टीमों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। यह प्रतियोगिता स्थानीय स्तर पर खेल भावना को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने का एक शानदार मंच साबित हुई।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा ने किया जिला व महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए सुधार के निर्देश।
What's Your Reaction?