Kanpur News: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश स्तर के अधिकारी कानपुर पहुंचे।
मुख्य सचिव और डीजीपी ने सीएसए के खेल ग्राउंड में का भी निरीक्षण किया जहां पर प्रधानमंत्री द्वारा एक जनसभा की....
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर में 24 अप्रैल को पीएम मोदी कानपुर आने की संभावना है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश स्तर के अधिकारी कानपुर पहुंचे। मुख्य सचिव और डीजीपी हेलीकॉप्टर से सीएसए यूनिवर्सिटी पहुंचे। इसके बाद सड़क मार्ग से नयागंज मेट्रो रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मेट्रो में नए गण से लेकर रावतपुर तक सफर किया। साथ ही मेट्रो के अधिकारियों से पूरे रूट को समझा। मुख्य सचिव और डीजीपी ने सीएसए के खेल ग्राउंड में का भी निरीक्षण किया जहां पर प्रधानमंत्री द्वारा एक जनसभा की जाएगी। जनसभा स्थल पर मैप के माध्यम से पंडाल बैग सेटिंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग साथ सेंट्रल हॉल में एक बैठक की। इस दौरान मेट्रो, पनकी पावर हाउस,नवेली पावर प्लांट के अधिकारियों से योजना की विस्तृत जानकारी ली। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि 24 तारीख को प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। लगभग 19000 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण कानपुर और प्रदेश के लोगों के लिए करने का प्रस्ताव है। जिले के कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और डीएम के साथ सभा को लेकर मीटिंग की है।
मनोज कुमार सिंह ( मुख्य सचिव, यूपी)
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुसार पहले असली होगा उसके बाद सुरक्षा एजेंसी और यूपी पुलिस के साथ मिलकर अभेद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। पहले भी यहां वीआईपी कार्यक्रम हो चुके हैं। पुलिस का व्यवस्था उसी तरीके से किया जाएगा। ताकि एक्सेस कंट्रोल पूरी तरीके से रहे। रैली में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
प्रशांत कुमार (डीजीपी,यूपी )
What's Your Reaction?