Hardoi News: प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 04 से 06 मार्च तक - मन्जू शर्मा

जिलाधिकारी (District Magistrate) ने आयोजन की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, मोबाइल टायलेट, लाईट, चूना मार्किग एवं फागिंग आदि व्यवस्था ....

Feb 28, 2025 - 15:53
 0  43
Hardoi News: प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 04 से 06 मार्च तक - मन्जू शर्मा
  • खेल प्रतियोगिता आयोजन की समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कर लें अधिकारी - मंगला प्रसाद सिंह

Hardoi News: क्रीड़ाधिकारी मन्जू शर्मा ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 कबड्डी एसो0 के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 04 से 06 मार्च 2025 तक स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में किया जायेगा।

उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने आयोजन की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, मोबाइल टायलेट, लाईट, चूना मार्किग एवं फागिंग आदि व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई एवं खण्ड विकास अधिकारी बावन को दी है और इसी तरह 04 एनसीसी कैडेटस बालक व 04 स्काउटस एवं गाइडस, सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्कूल बैंड की व्यवस्था, रंगोली के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को, चिकित्सा दल,

Also Read- Hardoi News: उद्योग बन्धु की हुई बैठक- निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारित कराया जाये - मंगला प्रसाद सिंह

औषधि व एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को, सुरक्षा, यातायात एवं पार्किग व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी नगर को तथा भोजन की शुद्धता की जांच की व्यवस्था कराने के निर्देश जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिये है और समस्त संबंधित अधिकारियों से कहा कि खेल प्रतियोगिता आयोजन की समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कर लें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।