Ajab Gajab News: सरकारी अस्पताल की नर्स का अजीबो-गरीब कारनामा, बच्चे के घाव पर टांके की जगह लगा दिया फेवीक्विक।
strange act of a government hospital nurse she applied feviquik instead of stitches on a child wound

कर्नाटक में एक सरकारी अस्पताल (government hospital) की नर्स के द्वारा एक अजीबो-गरीब कारनामा किया गया। यहां बच्चे की गाल पर घाव पर टांके लगाने की जगह फेवीक्विक (Feviquick) से उसको चिपका दिया गया। जब इस बात पर परिवार ने नाराजगी जाहिर की तो नर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई।
- फेवीक्विक (Feviquick) से चिपकाया गया कटा हुआ गाल
कर्नाटक में एक सरकारी अस्पताल की नर्स के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि एक बच्चे का गाल कट गया था जिसके बाद उसके परिवार के लोग सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे जहां पर मौके पर मौजूद एक नर्स के द्वारा बच्चे का ट्रीटमेंट किया गया। बच्चे के गाल पर टांके लगाने की वजाये फेवीक्विक (Feviquick) मंगवाया गया और उसके बाद उसके कटे हुए गाल पर लगा दिया गया। उसके ऊपर से बैंडिट लगा दिया गया। जब इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। राज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में नर्स को निलंबित करने का फैसला लिया गया।
- नर्स को स्थानांतरित किए जाने से लोगों में नाराजगी
बताते चलें की घटना 14 जनवरी हावेरी जिले की हनागल तालुका के अदूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है। यहां सात वर्षीय गुरुकिशन अन्नप्पा होसामनी को उसके माता-पिता गाल पर गहरे घाव से बहुत अधिक खून बहने के लिए लेकर गये थे। जहां पर नर्स ने बताया था कि अगर फेवीक्विक से गाल को चिपकाया जाएगा तो उसे पर कोई भी निशान नहीं रहेगा। जब नर्स गाल को फेवीक्विक (Feviquick) से चिपक रही थी उसी दरमियान लड़के के मां-बाप ने वीडियो बना लिया और उसके बाद अधिकारियों से इसकी शिकायत की। नर्स ज्योति को निलंबित कर दिया गया लेकिन बाद में उसका स्थानांतरण तीन फरवरी को हावेरी तालुका के गुत्थल स्वास्थ्य संस्थान में कर दिया गया। ऐसे लोगों में काफी गुस्सा और नाराजगी देखने को मिली।
What's Your Reaction?






