Bijnor News: बन्द है पढ़ाई, बच्चे कर रहे बर्तनों की सफाई- प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा ठंड में बर्तन धुलवाने का जरूरी काम।
विद्यालय के अध्यापक से ऐसी कड़ाके की ठंड में बच्चों से बर्तन साफ कराने के लिए पूछा तो अध्यापक आगबबूला होते हुए बोले कि बर्तन बच्चे...

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के शरकोट के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने से ज्यादा बच्चों से बर्तन साफ कराने का कार्य कराया जा रहा है जब हमारे संवाददाता ने विद्यालय के अध्यापक से ऐसी कड़ाके की ठंड में बच्चों से बर्तन साफ कराने के लिए पूछा तो अध्यापक आगबबूला होते हुए बोले कि बर्तन बच्चे नही धोएंगे तो क्या हम धोएंगे। अब सबाल ये उठता है कि ऐसे कैसे पढ़ पायेगा इंडिया, कैसे बढ पायेगा इंडिया।
Also Read- Maha Kumbh Mela 2025: स्वस्थ महाकुम्भ- श्रद्धालुओं को मिल रहा स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन।
दरसल पूरा मामला शरकोट थाना क्षेत्र के अल्हैपुर ब्लैक के प्राथमिक विद्यालय शरकोट द्वितीय में जहाँ कड़ाके की पड़ती ठंड के कारण 117 बच्चों में केवल 10 या 12 ही बच्चे आ रहे है वही इस हाड़ कपा देने वाली ठंड में खुले में सरकारी नल के नीचे बैठाकर ठंडे पानी से 6 या 7 साल के मासूम बच्चो से गंदे बर्तन धूलवाने का कार्य कराया जा रहा है। जानकारी करने पर प्रधानाचार्य फातिमा परवीन व सहायक अध्यापक नरेंद ने आग बबूला होते हुए कहा कि बर्तन बच्चे नही धोएंगे तो क्या हम धोएंगे । आपको जो करना है कर लीजिए । अब ऐसे सरकारी प्राथमिक स्कूलों में कोई अभिभावक क्यो भेजेगा अपने बच्चों को। वहीं जिला बेसिक अधिकारी योगेन्द्र सिंह का कहना है आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया हैजांच कर कर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
#बिजनौर के शरकोट के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने से ज्यादा बच्चों से बर्तन साफ कराने का कार्य कराया जा रहा है जब हमारे संवाददाता ने विद्यालय के अध्यापक से ऐसी कड़ाके की ठंड में बच्चों से बर्तन साफ कराने के लिए पूछा तो@dmbijnor @UPBasicShiksha @CMOfficeUP pic.twitter.com/xyckRW5zRL — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 15, 2025
योगेंद्र सिंह जिला बेसिक अधिकारी बिजनौर
What's Your Reaction?






