Sultanpur : साहिनवा गांव में मनरेगा में बड़े पैमाने पर फर्जी हाजिरी, पंचायत सचिव और प्रधान पर मिलीभगत का आरोप

स्थानीय लोगों के अनुसार, रोजाना करीब 30 मास्टर रोल में 285 मजदूरों को काम करते दिखाया जाता है। लेकिन वास्तव में कार्यस्थल पर सिर्फ 35 से 40 मजदूर ही मौजूद रह

Jan 12, 2026 - 22:49
 0  15
Sultanpur : साहिनवा गांव में मनरेगा में बड़े पैमाने पर फर्जी हाजिरी, पंचायत सचिव और प्रधान पर मिलीभगत का आरोप
Sultanpur : साहिनवा गांव में मनरेगा में बड़े पैमाने पर फर्जी हाजिरी, पंचायत सचिव और प्रधान पर मिलीभगत का आरोप

सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर ब्लॉक के साहिनवा गांव में मनरेगा योजना के तहत बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप है कि पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की सांठगांठ से नए साल की शुरुआत से ही लाखों रुपये की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। ग्रामीणों की कई शिकायतों और नोटिस मिलने के बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रोजाना करीब 30 मास्टर रोल में 285 मजदूरों को काम करते दिखाया जाता है। लेकिन वास्तव में कार्यस्थल पर सिर्फ 35 से 40 मजदूर ही मौजूद रहते हैं। इससे सरकारी राशि के दुरुपयोग का गहरा संदेह है। ग्रामीणों ने कहा कि साहिनवा गांव में पिछले कई दिनों से पूरे दोस्तपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा मनरेगा दिहाड़ी दिखाई जा रही है, जो संदिग्ध लगती है। मेहनतकश मजदूरों के नाम पर फर्जी भुगतान करके पैसे हड़पने का आरोप लगाया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि बिना स्थल पर जाकर जांच किए ही कागजी काम पूरा कर लिया जाता है। इससे सरकारी धन का भारी नुकसान हो रहा है और मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना की साख को ठेस पहुंच रही है। बार-बार शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी से सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में एपीओ आनंद कुमार ने बताया कि शिकायत उनके ध्यान में आई है। उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow