Saharanpur News: मंदिर के सेवादार की धारदार हथियार से हत्या।
थाना मंडी क्षेत्र स्थित बाबा लाल दास बाड़ा मंदिर में 65 वर्षीय सेवादार बहादुर की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह मंदिर परिसर में उनका शव पड़ा मिला। पुलिस ने सूचना...
सहारनपुर: थाना मंडी क्षेत्र स्थित बाबा लाल दास बाड़ा मंदिर में 65 वर्षीय सेवादार बहादुर की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह मंदिर परिसर में उनका शव पड़ा मिला। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक नेपाल का रहने वाला था और 35 वर्षों से मंदिर में सेवा कर रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देर रात मंदिर में रहने वाले अन्य बाबाओं से बहादुर की कहासुनी हुई थी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा किए हैं।
What's Your Reaction?