Crime News: आरोपी ने विधायक को दी 3 दिन में मारने की धमकी, पुलिस ने दिया एक्शन कर लिया गिरफ्तार।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी मुकेश दरबार को पुलिस ने राजस्थान सीमा से गिरफ्तार कर...
मध्य प्रदेश में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपी ने विधायक को 3 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी दी थी।
- कैबिनेट मंत्री को मिली थी जान से मारने की धमकी
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी मुकेश दरबार को पुलिस ने राजस्थान सीमा से गिरफ्तार कर लिया है। खंडवा पुलिस ने आरोपी को फेसबुक पर पोस्ट के जरिए धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी ने फेसबुक पर लिखा था कि "हरसूद विधायक 176 तेरी मौत तय है, तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा, बच सके तो बच।" इस धमकी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Also Read- Prayagraj News: महाकुम्भ में प्रदूषण मुक्त जल की रिपोर्ट पर पक्षी वैज्ञानिकों ने भी लगाई मुहर।
- पुलिस अधिकारी ने मामले को लेकर दी जानकारी
विधायक को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में पुलिस अधिकारी मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हरसूद विधानसभा के विधायक तथा कैबिनेट मंत्री विजय शाह को सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट मिली थी। जिसमें उनको लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले को लेकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया गया कि विधायक को जान से मारने की सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिली है। पुलिस ने विधायक को धमकी देने वाले आरोपी के नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया। पुलिस नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश- राजस्थान बॉर्डर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया। वही गिरफ्तार किए गए आरोपों से लगातार पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही।
What's Your Reaction?