विकास खंड कार्यालय के नए भवन का ब्लॉक प्रमुख ने किया भूमिपूजन, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की रही उपस्थिति।
Hardoi: क्षेत्र में प्रशासनिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को विकास खंड कार्यालय की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस
शाहाबाद/हरदोई। क्षेत्र में प्रशासनिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को विकास खंड कार्यालय की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। भूमिपूजन समारोह में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) दिनेश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, सहित कई जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि, "नई बिल्डिंग के निर्माण से विकास कार्यों की रफ्तार तेज होगी और आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ समय से व पारदर्शिता के साथ मिल सकेगा।"
खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा और इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यालय को ऐसा रूप दिया जाएगा जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत ने कहा कि यह भवन क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे अब साकार रूप दिया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।समारोह में क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय नेता, एवं ग्रामीणों की भी अच्छी खासी मौजूदगी रही। कार्यक्रम के अंत में सभी ने निर्माण कार्य की सफलता व शीघ्र पूर्णता की कामना की।
What's Your Reaction?