Bazpur: पत्रकार के विरूध्द दर्ज किये गये मनगढ़ंत व फर्जी मुकदमें को निरस्त किया जायें, पत्रकारों पर अनैतिक दबाव नहीं किया जायेगा बर्दाश्त। 

पत्रकार विमल भारती उर्फ गोल्डी निर्भीक के विरूध्द दर्ज किये गये मनगढ़ंत व फर्जी मुकदमें को निरस्त किये जाने की माँग को लेकर क्षेत्रीय

Nov 13, 2025 - 17:33
 0  52
Bazpur: पत्रकार के विरूध्द दर्ज किये गये मनगढ़ंत व फर्जी मुकदमें को निरस्त किया जायें, पत्रकारों पर अनैतिक दबाव नहीं किया जायेगा बर्दाश्त। 
पत्रकार के विरूध्द दर्ज किये गये मनगढ़ंत व फर्जी मुकदमें को निरस्त किया जायें, पत्रकारों पर अनैतिक दबाव नहीं किया जायेगा बर्दाश्त। 

ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन 

बाजपुर। पत्रकार विमल भारती उर्फ गोल्डी निर्भीक के विरूध्द दर्ज किये गये मनगढ़ंत व फर्जी मुकदमें को निरस्त किये जाने की माँग को लेकर क्षेत्रीय पत्रकारों ने एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक एसएसआई जसविंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा। यहाँ बता दें कि लोक निर्माण विभाग काशीपुर की सहायक अभियन्ता नेहा शर्मा द्वारा बिना किसी पूर्व नोटिस/सूचना के ग्राम केशोवाला, बाजपुर निवासी पत्रकार  के घर मय फोर्स के पहुँचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई और कलम की आवाज को दबाने के लिए पत्रकार के विरूध्द मनगढ़ंत व फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। जो कि न्यायसंगत नहीं है।

जिसकी समस्त पत्रकार कड़े शब्दों में निन्दा करते है। पत्रकार द्वारा एक सप्ताह पूर्व अपने चैनल/सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ एक खबर प्रसारित की थी, जिससे बौखलाकर द्वेषभावना से ग्रसित होकर सोची समझी साजिश के तहत पत्रकारों पर अनैतिक दबाब बनाने के लिए पुलिस/प्रशासनिक कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। जिसका समस्त पत्रकारों ने एक स्वर में विरोध किया और पत्रकार के विरूध्द  दर्ज किये गये मनगढ़ंत व फर्जी मुकदमें को निरस्त न किये जाने पर शासन-प्रशासन के समाचारों व कार्यक्रमों का पुरजोर विरोध करने की चेतावनी दी। पत्रकारों ने कल प्रातः 11 बजे कोतवाली गेट पर धरना देने का भी ऐलान किया है। इस मौके पर सुनील दिवाकर, मौ. हनीफ खान, विशेष शर्मा, सोनू नागी, तेजेन्द्र सिंह बेदी, श्याम लाल गर्ग, रवि सरना, आशुतोष शर्मा, हिमांशु नेगी, गुलवेज आजाद, आशीष ठाकुर, जयपाल यादव, शुभम गंभीर, सलीम रजा, आमिर हुसैन, लव श्रीवास्तव, कुश श्रीवास्तव, रेनू शर्मा, दीपक शर्मा, सुरेश सैनी आदि थे।

Also Read- Bazpur: विकासखंड की 44 ग्राम पंचायतों में 124 वार्ड सदस्यों के चुनाव; कार्यालय में 104 नामांकन पत्र बिके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।