Deoband News: टैटू का बढ़ता चलन चिंता का विषय, क़ारी इसहाक़ गोरा बोले- मुसलमान अपनी पहचान और शरीअत न भूलें। 

जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने हाल ही में एक अहम वीडियो संदेश जारी किया ...

May 17, 2025 - 17:44
 0  26
Deoband News: टैटू का बढ़ता चलन चिंता का विषय, क़ारी इसहाक़ गोरा बोले- मुसलमान अपनी पहचान और शरीअत न भूलें। 

देवबंद: जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने हाल ही में एक अहम वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने नौजवानों के बीच बढ़ते हुए एक ग़ैर-इस्लामी रुझान पर शदीद तशवीश का इज़हार किया है। उन्होंने कहा कि आजकल हमारे समाज में ख़ास तौर पर लड़के ही नहीं,बल्कि लड़कियाँ भी जिस्म पर टैटू (Tattoo) गुदवाने को फ़ैशन और तहज़ीब समझ कर अपना रही हैं। हैरत की बात यह है कि न सिर्फ़ यह आम होता जा रहा है, बल्कि लोग इसे बुरा भी नहीं समझते, उल्टा इसे एक स्टेटस सिंबल मानने लगे हैं।

क़ारी गोरा ने कहा कि मुसलमान होने के नाते हमें याद रखना चाहिए कि इस्लाम में जिस्म पर टैटू गुदवाने की कोई इजाज़त नहीं है। यह अमल शरीअत की नज़र में हराम और नापसंदीदा है, क्योंकि यह अल्लाह की बनाई हुई फ़ितरी सूरत में तब्दीली करने जैसा है,जिसे क़ुरआन और हदीस में साफ़ तौर पर मना किया गया है। उन्होंने हदीस का हवाला देते हुए कहा कि हज़रत नबी करीम सा॰ ने उन लोगों पर लानत फ़रमाई है जो जिस्म में नक़्श व निगार बनवाते हैं और अल्लाह की बनाई सूरत को बदलते हैं।

Also Read- मुख्यमंत्री ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने तौक़ीद की कि जिन लोगों ने पहले से टैटू गुदवाए हैं, उन्हें फ़ौरन तौबा करनी चाहिए और जहाँ मुमकिन हो, उस टैटू को हटवाना चाहिए। और जो लोग यह इरादा रखते हैं कि आने वाले वक़्त में टैटू बनवाएँगे, उन्हें चाहिए कि इस इरादे से बाज़ आएं और अल्लाह से हिदायत की दुआ करें। आख़िर में मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने यह दुआ की: अल्लाह तआला हमें दीन की सही समझ और उस पर अमल करने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।