Ballia News: पूर्वांचल का ऐतिहासिक ददरी मेला शुरू होने जा रहा है। जहां बड़े-बड़े कलाकार शिरकत करेगें।
हर्षि भृगु की नगरी बलिया का ऐतिहासिक ददरी मेला हर साल भांति इस साल भी ददरी मेला - इस बार इतने दिनों के लिए लगेगा ददरी मेले की तैयारी .....
Report-S.Asif Hussain zaidi
बलिया। महर्षि भृगु की नगरी बलिया का ऐतिहासिक ददरी मेला हर साल भांति इस साल भी ददरी मेला - इस बार इतने दिनों के लिए लगेगा ददरी मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। इस संम्बध जानकारी देते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी रिपोर्ट में देखिए कब कौन सा कार्यक्रम होगा।
और कौन-कौन बड़े कलाकार किस दिन आएंगे।
कार्तिक पूर्णिमा एवं ददरी मेला-2024 को नगर पालिका परिषद,बलिया द्वारा भव्य एवं व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होगा। जिसमे मुख्य रुप से14 नवम्बर को सायं 7 बजे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकम, भजन संध्या, ददरी मेला थीम सांग लांचिग आदि कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रणव सिंह कान्हा, विमल बावरा, अंजली उर्वशी की प्रस्तुति एवं कलाकार डांस स्टूडियो द्वारा नृत्य की प्रस्तुति किया जाएगा।
यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने देते हुए बताया कि 18 नवम्बर 2024 को मध्यान्ह 12 बजे चेतक प्रतियोगिता के अन्तर्गत घुड़दौड़ का आयोजन व 20 नवम्बर को सायं 7 बजे से कवि सम्मेलन (अरुण जैमिनी, स्वयं श्रीवास्तव, गजेंद्र प्रियांशु, भुवन मोहिनी, सर्वेश अस्थाना, विकास बौखल)और 21नवम्बर को दोपहर 1 बजे दंगल प्रतियोगिता का होगी।
उन्होंने बताया कि, कुश्ती एवं पुरस्कार वितरण के साथ ही 24 नवम्बर को सायं 7 बजे भोजपुरी नाइट्स में अक्षरा सिंह तथा 26 नवम्बर से 29 नवम्बर तक खेल कूद प्रतियोगिता (बॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल, महिला हाकी) का आयोजन किया गया है। 01 दिसंबर को कौव्वाली (अल्ताफ राजा) तथा 08 दिसम्बर को ददरी महोत्सव के समापन समारोह में बॉलीवुड नाइट (आकांक्षा शर्मा ,प्ले बैक सिंगर) प्रस्तुति होगी।
What's Your Reaction?