Hardoi News: बीडीओ के विरुद्ध राज्यपाल ने विभागीय कार्रवाई की संस्तुति दी, तबादले के बाद लगभग 83 लाख की स्वीकृति देने का मामला
तत्कालीन खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह ने अपनी शाहाबाद विकास खंड में तैनाती के दौरान बिजनौर जनपद के लिए तबादला होने के बाद 31 जनवरी 2024 को शाहाबाद की चार ग्राम पंचायतों के 32 लाख 16 हजार 914 रुपये मूल्य के दस कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी थी।
Hardoi News INA.
तबादले के बाद वित्तीय स्वीकृतियां दिए जाने के मामले में तत्कालीन खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह के विरुद्ध राज्यपाल ने विभागीय कार्रवाई की संस्तुति दी है। राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में दो माह के भीतर विस्तृत जांच कर आख्या शासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। तत्कालीन खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह ने अपनी शाहाबाद विकास खंड में तैनाती के दौरान बिजनौर जनपद के लिए तबादला होने के बाद 31 जनवरी 2024 को शाहाबाद की चार ग्राम पंचायतों के 32 लाख 16 हजार 914 रुपये मूल्य के दस कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी थी।
Also Read: Hardoi News: कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन के इस प्रकरण में विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त मुरादाबाद को जांच अधिकारी नामित किया गया है।हालांकि मामले के खुलासे के बाद जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश जारी कर दिए थे। आरोपों की पुष्टि के बाद शासन को पत्र लिख कर जांच करवाने के निर्देश दिए गए थे। उस दौरान शाहाबाद में तैनात खंड विकास अधिकारी के पास भरखनी विकास खंड का अतिरिक्त प्रभार भी था, खंड विकास अधिकारी ने तबादले के बाद ही भरखनी विकास खंड की चार ग्राम पंचायतों के 51 लाख नौ हजार 942 रुपये के दस मनरेगा कार्यों की भी वित्तीय स्वीकृति जारी की थी।
What's Your Reaction?









