Bijnor News: सिनेमा अभिनेता मुस्ताक खान अपहरण मे बचा आरोपी गिरफ्तार।
बिजनौर में फ़िल्म अभिनेता मुस्ताक खान के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस केस में मुख्य आरोपी आकाश उर्फ गोला....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर में फ़िल्म अभिनेता मुस्ताक खान के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस केस में मुख्य आरोपी आकाश उर्फ गोला को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीओ: 9 दिसंबर को बिजनौर कोतवाली में अभिनेता मुस्ताक खान के इवेंट मैनेजर ने उनके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया गया था कि एक प्रोग्राम में सम्मानित कराने के बहाने मुस्ताक खान को बुलाया गया, जिसमें एडवांस रकम भी दी गई थी। दिल्ली से आते समय मुस्ताक खान का अपहरण कर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए।
Also Read- ED Action in Agra: कई जगह ED की छापेमारी, 1 करोड़ कैश बरामद, कल्पतरु ग्रुप पर कसा शिकंजा।
पुलिस ने मामले में पहले ही सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम सशंक, और शिवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बचा हुआ आरोपी आकाश उर्फ गोला फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
What's Your Reaction?