संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पेड़ से लटक कर दी जान, 3 दिन से था लापता, सूचना देने के बाद भी डेढ़ घंटा देर में पहुंची पुलिस।
Hardoi News: तीन दिन से घर से लापता युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
डुंडेपुरवा/अरवल। तीन दिन से घर से लापता युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमाकांत पुत्र बालादीन निवासी ग्राम डुंडेपुरवा मजरा तेरा पुरसौली अपने पिता की 6 संतानों में तीसरे नंबर का था। परसों 21 जुलाई दोपहर लगभग 11:00 बजे रमाकांत घर से बिना बताए कहीं चला गया। काफी समय बीत जाने के पश्चात जब रमाकांत वापस नहीं आया तो परिवार वालों द्वारा रमाकांत की खोजबीन शुरू की गई परंतु काफी समय हो जाने के बाद भी जब रमाकांत का पता नहीं चला तो परिवार वालों ने तलाश यह सोच कर बंद कर दी कि कहीं आसपास गया होगा तो वापस आ जाएगा।
आज दोपहर लगभग 1:00 बजे खेतों में मौजूद चरवाहों ने जब शव के खराब होने के कारण फैल रही दुर्गंध का पता लगाया तो देखा कि ग्राम खमदूपुर में खेतों में खड़े शीशम के पेड़ में रमाकांत का शव उसकी पैंट से लटक रहा था और शव खराब होने के कारण नीचे चू रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पहचान रमाकांत के रूप में की और घटना के संबंध में परिवार वालों को सूचित किया। रमाकांत का शव पेड़ से लटकता देख परिवार में कोहरा मच गया। मौके पर पहुंचे रमाकांत के पिता ने बताया कि यह परसों दोपहर बिना बताए घर से निकल गया था तब से इसका कोई भी पता नहीं लग रहा था।
मौके पर मौजूद परिवार वालों द्वारा घटना के संबंध में तुरंत थाना अरवल की पुलिस को सूचना दी गई परंतु लगभग डेढ़ घंटा बीच जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। कुछ देर बाद केवल दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे, जिससे पुलिस की शिथिल कार्यशैली का पता चलता है। क्षेत्राधिकारी हरपालपुर सत्येंद्र सिंह से जब घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह कुछ ही देर में मौके पर पहुंच रहे हैं।
What's Your Reaction?