Lucknow: उत्तर प्रदेश में जिला घरेलू उत्पाद आंकलन प्रक्रिया के अध्ययन हेतु महाराष्ट्र अधिकारियों का दो दिवसीय दौरा। 

उत्तर प्रदेश सरकार के योजना विभाग द्वारा 17 नवम्बर 2025 को योजना भवन, लखनऊ में महाराष्ट्र राज्य की MahaSTRIDE टीम के साथ एक महत्वपूर्ण

Nov 19, 2025 - 00:01
Nov 19, 2025 - 00:02
 0  29
Lucknow: उत्तर प्रदेश में जिला घरेलू उत्पाद आंकलन प्रक्रिया के अध्ययन हेतु महाराष्ट्र अधिकारियों का दो दिवसीय दौरा। 
उत्तर प्रदेश में जिला घरेलू उत्पाद आंकलन प्रक्रिया के अध्ययन हेतु महाराष्ट्र अधिकारियों का दो दिवसीय दौरा। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के योजना विभाग द्वारा 17 नवम्बर 2025 को योजना भवन, लखनऊ में महाराष्ट्र राज्य की MahaSTRIDE टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सकल जिला घरेलू उत्पाद (GDDP) की गणना पद्धति, एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के रोडमैप तथा अन्य नवाचारों पर विचार-विमर्श करना था। बैठक में सचिव नियोजन मासूम अली सरवर ने स्वागत भाषण में प्रदेश सांख्यिकी में जिए जा रहे नवाचारों पर प्रकाश डाला। अथिति टीम के MahaSTRIDE के प्रबंध निदेशक ने परिचयात्मक संबोधन में टीम के उद्देश्यों और सहयोग की भावना को प्रबलता से रेखांकित किया।

आलोक कुमार, प्रमुख सचिव नियोजन द्वारा डी.डी.पी., जिला स्तर पर OTD सेल, जनपदीय आर्थिक प्रतिवेदन आदि जैसे समावेशी प्रयासों का उल्लेख करते हुए प्रदेश के नवाचार पर विभिन्न प्रदेशों द्वारा ली जा रही अभिरुचि एवं जनपदीय प्रतिभाग को रेखांकित किया गया।

इसके बाद DES निदेशक द्वारा GDDP गणना पद्धति का संक्षिप्त परिचय दिया गया। डॉ. राजेश चौहान, उप निदेशक DES द्वारा GDDP अनुमान की विस्तृत प्रस्तुति दी गई जिसमें नवाचारों और तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला  गया। Deloitte टीम ने उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के रणनीतिक पहलुओं और संभावित क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया। जिला स्तर पर OTD सेल की भूमिका एवं जिला आर्थिक रिपोर्ट पर प्रियंका भदौरिया, जिला आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी द्वारा प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त Udaiti Foundation द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं समानता पर आधारित WEE इंडेक्स पर प्रस्तुति दी गई।

बैठक के अंत में पारस्परिक चर्चा की गई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए। प्रमुख सचिव, नियोजन विभाग द्वारा समापन टिप्पणी दी गई तथा रश्मि, उप निदेशक, DES द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। महाराष्ट्र की टीम द्वारा अन्य प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रदेश स्थित RSAC के निदेशक से भी बैठक की।

यह बैठक उत्तर प्रदेश की आर्थिक योजनाओं को सुदृढ़ करने, अंतरराज्यीय सहयोग को बढ़ावा देने तथा नवाचारों को साझा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई है। गुजरात, राजस्थान, ओडिशा एवं आसाम के बाद उत्तर प्रदेश द्वारा जिला घरेलू उत्पाद अनुमान तैयार करने के आंकलन हेतु महाराष्ट के अधिकारियों का दो दिवसीय दौरा प्रदेश के बढ़ते सांख्यिकी पद्धतियों में हस्तक्षेप एवं उत्तर प्रदेश की डी.डी.पी. आंकलन की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है।

MahaSTRIDE टीम ने 18 नवम्बर को बाराबंकी जनपद में PLFS एवं ASUSE सर्वेक्षण के फील्ड कार्यों का निरीक्षण किया। टीम ने फील्ड अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं गणनाकारों से संवाद कर सर्वेक्षण की प्रक्रियाओं को समझा। इसके पश्चात टीम लखनऊ लौट आई।

Also Read- Lucknow: अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2025 पर 'सहकारी व्यवसाय मॉडल में नवाचार' विषयक संगोष्ठी आयोजित।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।