Hardoi: भाजपा सरकार में सस्ते दामों पर डेढ़ कुंटल धान बेचकर कालाबाजारियों से एक बोरी डीएपी खरीदने को मजबूर किसान।
निवर्तमान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष व हरदोई सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आशीष कुमार सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में
Hardoi: निवर्तमान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष व हरदोई सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आशीष कुमार सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में डीएपी खाद की कलाबाजारी के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन जिलाधिकारी हरदोई को प्रेषित किया गया।
पूर्व जिलाध्यक्ष एवं हरदोई सदर से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार में त्रस्त किसान।डेढ़ कुंटल धान बेचकर कालाबाजारियों से एक बोरी डीएपी खरीदने को मजबूर किसान।जनपद के किसानों को यूरिया की कमी के बाद अब डीएपी खाद की कमी और कालाबाजारी से जूझना पड़ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दो गुना कर देंगे। मगर उनकी यह बात जुमला साबित हुई। भाजपा सरकार में किसान आधे दाम पर धान बेचने और दो गुने दाम पर डीएपी खरीदने को मजबूर है।सभी समितियों में भाजपा सरकार के अध्यक्ष होने के बावजूद भी आज हरदोई जनपद के किसानों को डीएपी की कमी के कारण बुआई में देरी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
पूर्व शहर अध्यक्ष एवं सभासद जमील अहमद अंसारी ने कहा कि एक - एक बोरी डीएपी खाद के लिए किसानों को दिन रात समितियों के बाहर लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है तब भी उन्हें डीएपी नसीब नहीं हो रही है।यह सरकार की विफलता के साथ साथ प्रशासनिक विफलता भी है।
पूर्व जिला महासचिव शशिबाला वर्मा ने कहा कि जनपद में कालाबाजारी इस कदर हावी है कि कंट्रोल रेट पर मिलने वाली डीएपी दो गुना दामों पर खुले बाजार में बेच रहे हैं और समितियों पर डीएपी की कमी ,सदस्य बनने, टोकन व्यवस्था आदि जटिलताओं व शर्तों के कारण किसान दो गुने दामों पर डीएपी खरीदने को मजबूर है।किसान हितों का ध्यान रखते हुए डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उसकी पारदर्शी वितरण की भी व्यवस्था को सरल बनाया जाए।
इस अवसर बावन के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह,अहिरोरी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा,पूर्व जिला महासचिव शशिबाला वर्मा, पूर्व जिला महासचिव सुरेंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व जिला सचिव अभिषेक यादव, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष यूसुफ खान, सालिकराम पाल,उमा शंकर, मदनपाल,सर्वेश सिंह,बृजेश कुमार वर्मा,श्रवण कुमार, रामप्रकाश, शिवशंकर, रामेश्वर, मोबिन खान, अहिवरन, मुन्ना बाबा, कैलाश कुमार, गंगाराम, ओम प्रकाश मिश्रा आदि साथी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also Read- Hardoi : हरदोई में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?