Ballia News: पंचायत भवन देवकली में महिला एवं बाल सभा का हुआ आयोजन।
जिला प्रोवेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिला एवं बाल सभा का आयोजन पंचायत भवन देवकली में किया गया। हर्षवर्धन के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा....
![Ballia News: पंचायत भवन देवकली में महिला एवं बाल सभा का हुआ आयोजन।](https://inanews.org/uploads/images/202412/image_870x_67592e3158b12.jpg)
रिपोर्ट- सैय्यद आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। जिला प्रोवेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिला एवं बाल सभा का आयोजन पंचायत भवन देवकली में किया गया। हर्षवर्धन के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा घरेलू हिंसा,बाल विवाह, बाल श्रम और संचालित विभिन्न का कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना सामान्य स्पान्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना,वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली एवं उनसे प्राप्त होने वाले सुविधाओं तथा काउंसलर अंजली सिंह के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दिया गया।
Also Read- Political News: आप ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची को किया जारी, 14 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट।
सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1090, 1098 1076, 102, 108, 181 के बारे में भी समस्त छात्रों को बताया गया। कार्यक्रम में प्रधान अंजली राय, सचिव दिनेश सिंह, प्रधान प्रतिनिषधि रत्राकर राय तथा वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह, बैजंतीमाला, रंजना और स्वयं सहायता समूह तथा महिलाएं उपस्थित रही।
What's Your Reaction?
![like](https://inanews.org/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://inanews.org/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://inanews.org/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://inanews.org/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://inanews.org/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://inanews.org/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://inanews.org/assets/img/reactions/wow.png)