Political News: आप ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची को किया जारी, 14 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट।
दिल्ली में अगली साल यानी की 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करती....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी सूची को जारी कर दिया है। इस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल है जिसमें से कई मौजूदा विधायकों के नाम को काट दिया गया है।
- 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
दिल्ली में अगली साल यानी की 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करती जा रही है। पहले एक सूची को जारी किया फिर दूसरी सूची में भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। जिसमें 14 ऐसे विधायकों के नाम काटे गए हैं जो की 2019 में प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे। बताया जा रहा है कि फरवरी के महीने में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। जिनको हर हाल में जितने की लगातार आप कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है।
Also Read- Political News: मायावती ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना, बोली- बांग्लादेश पर क्यों नहीं बोलते?
- आप ने इनको दिया टिकट
आम आदमी पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को अबकी बार टिकट दिया है। जिनमे रोहित कुमार महरौलिया (त्रिलोकपुरी), प्रवीण कुमार (जंगपुरा) और हाजी यूनुस (मुस्तफाबाद), एसके बग्गा (कृष्णा नगर), गिरीश सोनी (मादीपुर), राजेश ऋषि (जनकपुरी), भूपिंदर सिंह जून (बिजवासन), भावना गौड़ (पालम), प्रकाश जारवाल (देवली) शामिल हैं।
- इनका कटा टिकट
आम आदमी पार्टी की मुखिया अरविंद केजरीवाल की तरफ से जारी की गई दूसरी सूची में 14 विधायकों के नाम को काट दिया गया है। जिनमे दिलीप पांडे (तिमारपुर), पवन शर्मा (आदर्श नगर), धर्मपाल लाकड़ा (मुंडका), प्रह्लाद सिंह साहनी (चांदनी चौक), शरद चौहान (नरेला) इनको अबकी बार पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया है।
What's Your Reaction?