एसपी ने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
लोकसभा चुनाव की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु नामित प्रेक्षक डा० एन० युवराज, प्रेक्षक शालिनी दुहान,जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान चुनाव प्रेक्षकों ने विधानसभावार मतगणना हेतु बनाए गए अलग-अलग कक्षों में पहुंचकर मतगणना से जुड़ी व्यवस्थाओं एवं संसाधनों का बारीकी से निरीक्षण किया।इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकगणों ने मतगणना परिसर में बैरीकैटिंग काउंटिंग हाल में कंप्यूटर,प्रिंटर, इंटरनेट आदि की।
व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरा,पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था,विद्युत सुरक्षा व अग्निशमन यंत्र की पर्याप्त उपयोगिता,डॉक्टर व एंबुलेंस की उपस्थिति,मतगणना हेतु एजेंट,मतगणना कार्मिक,सीलिंग करने वाले कार्मिकों को उपलब्ध कराए गए पास की स्थिति,सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर,
पार्किंग समेत अन्य कई बिंदुओं की गहनता से जांच की।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता,अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा,अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे
What's Your Reaction?