ज्योतिषाचार्य ने लोकसभा चुनाव की गणना से पहले मोदी के पीएम बनने की प्रबल संभावना बताई।
लोकसभा चुनाव की गणना से पहले संभल के ज्योतिषाचार्य ने मोदी के पीएम बनने की प्रबल संभावना बताई है जबकि राहुल गांधी के सूर्य को अंधकार की ओर बताते हुए फिलहाल उनके पीएम बनने संभवना से इंकार किया है।
संभल। 2024 में पीएम बनने के सवाल पर विख्यात ज्योतिषाचार्य आचार्य शोभित शास्त्री ने पीएम मोदी एवं राहुल गांधी की जन्मतिथि के आधार पर कुंडलियां खंगाली हैं।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मोदी की बृष्चिक कुंडली है कुंडली में केंद्र का बृहस्पति है दो दशक से चंद्रमा और मंगल का लक्ष्मी योग है जो उनके स्वामित्व की रक्षा करता है तथा राजनीति में सामर्थ्य की शक्ति देता है.मोदी के सूर्य एकादश भाव में हैं जो बारहवें की ओर चलेंगे जो आकाश का भाव होता है जो प्रकाश की ओर जाता है।
वर्तमान समय में चंद्रमा की महादशा में राहु का अंतर ब्रजकेसरी योग,धैर्य योग,मंगल योग,अमर योग शंखयोग वरिष्ठ योग आदि अनेक योग हैं। सूर्य के प्रकाश की ओर जाने तथा एवं अनेक योगों से नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की प्रबल संभावना है।
ज्योतिषाचार्य की गणना के अनुसार राहुल गांधी की मकर कुडली है जिसके सूर्य षष्टमी में हैं जो सप्तमेष की ओर जाएंगे सप्तमेष का मतलब पाताल होता है जिसमें अंधेरा होता है। राहुल गांधी के सूर्य प्रकाश की ओर जाएं तब राजनैतिक प्रकाश की संभावना हो सकती है ज्योतिषीय गणना के अनुहार फिलहाल राहुल गांधी के पीएम बनने की संभावना नजर नहीं आ रही है
What's Your Reaction?