मतगणना में डाटा फीडिंग को लेकर हुआ प्रशिक्षण।
विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मतगणना की डाटा फीडिंग में लगे हुए अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन सुनिश्चित करें।
डाटा फीडिंग में विशेष सतर्कता रखी जाये। अपडेट वर्जन का कंप्यूटर ही प्रयोग में लाया जाये। प्रत्येक मतगणना हॉल के अंदर खान पान आदि की व्यवस्था के लिए एक नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगायी जाये। प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?