हरदोई न्यूज़ - महिला से मारपीट करने के मामले में 4 गिरफ्तार
संडीला-हरदोई।
थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में गाय घुस जाने के विवाद को लेकर महिला को पीटने के मामले में 4 अभिक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को रामकिशोर निवासी ग्राम बहादुर खेड़ा थाना संडीला हरदोई द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि उनके गांव के ही शिवकुमार, गंगाराम, कैलाश, रामप्रसाद और छोटा द्वारा खेत में गए चले जाने को लेकर विवाद किया गया.
इसे भी पढ़ें - दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, ₹50000 का अर्थ दंड
उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करके चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि छोटा की तलाश अभी जारी है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?