हाथरस। अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859 वीं जयंती कासगंज रोड सिकंदराराऊ स्थित ममता फार्म पर बहुत भव्य तरीके से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता आकाश दीक्षित ने एवं संचालन नीरज चौहान ने किया।जयंती समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव निशांत चौहान राष्ट्रवादी ने अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के छवि चित्र का तिलक एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए करणी सेना के प्रदेश महासचिव निशांत चौहान ने कहा कि अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मुगल आक्रांताओं से लोहा लिया था और मुहम्मद गौरी को 17 बार युद्ध में पराजित किया।पृथ्वीराज चौहान को शब्द भेदी बाण विद्या में महारथ हासिल थी वह एकमात्र ऐसे योद्धा थे जो शब्द भेदी बाण चला कर दुश्मन के सिर को धड़ से अलग कर देते थे।
श्री चौहान ने कहा कि चंद्रवरदाई की "चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण" ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान" इन्हीं पंक्ति के साथ मुहम्मद गौरी का सर को धड़ से अलग कर दिया था। ऐसा योद्धा ना कभी हुआ ना कभी होगा।
जयंती समारोह में नीरज चौहान, करण ठाकुर, स्वदेश चौहान, सिद्धार्थ ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, हैप्पी राघव, नागेंद्र सिंह, पवन ठाकुर, अभय ठाकुर, अमन ठाकुर, मोनू पौरुष, दिलीप सिसोदिया, शिवा ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।