शाहजहांपुर न्यूज़: बुर्का पहनकर सर्राफा दुकान पर आयीं प्रेमा देवी और तृप्ति, जेवर नगदी चोरी कर हुई रफूचक्कर।
जलालाबाद पुलिस ने दोनो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया
फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर। बुर्के में सर्राफा दुकान पर चोरी करने पहुंची दो महिलाएं जेवर और नगदी लेकर रफूचक्कर हो ली। सर्राफा व्यापारी को जब चोरी का मालूम चला तो थाने पर सूचना दी।
सीसीटीवी की मदद से महिलाओं की पहचान कर पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई दोनो महिलाएं लखीमपुर की रहने वाली प्रेमा देवी और तृप्ति हैं। उन्हे कोई पहचान न ले इसलिए दोनो बुर्के में चोरी करने पहुंची थी।
What's Your Reaction?