मध्य प्रदेश न्यूज़: एक दिन पहले लगाया था जिस पर दुष्कर्म का आरोप राजी खुशी से उसी से करा दी शादी।
- पुलिस थाने में वरमाला डालकर कराई शादी,पति पत्नी ने हमेशा एकसाथ रहने का लिया संकल्प,पुलिस का सार्थक प्रयास।
खबर बैतूल के मुलताई से मंगलवार दोपहर पुलिस थाने में पुलिस द्वारा एक मामले में आवेदिका और अनावेदक की फिर से एक बार शादी कराई गई।
बताया जा रहा है कि एस. आई. सोनम साहू और थाने में उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा आवेदिका और अनावेदक की वर माला डलवाकर शादी कराई गई,दोनो की तरफ से स्टांप पर इकरारनामा पेश किया गया।
एस. आई. सोनम साहू के अनुसार आवेदिका मीरू पति स्वर्गीय राजकुमार लिखितकर निवासी सोनोली और सतीश सोनारे ने एक वर्ष पूर्व शिव मंदिर में शादी कर ली थी।
सतीश द्वारा मीरु को किसी से कुछ भी बताने को मना किया गया था,मांग में सिंदूर ना भरने से दोनो में विवाद भी हुआ था। अनावेदक आवेदिका के घर आता जाता रहता था,जिससे आवेदिका की बदनामी हो रही थी।
वही अनावेदक सतीश कही ओर शादी करना चाह रहा था,जिसको लेकर हुए विवाद की शिकायत थाना मुलताई में की गई थी। शिकायत में आवेदिका द्वारा पूर्व में दोनो की शादी होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी।
पूरे मामले में आवेदिका अनावेदक के साथ रहना चाहती थी,जिस पर पुलिस द्वारा अनावेदक सतीश को समझाया गया। दोनो के परिवारों की मौजूदगी में थाने में दोनो ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर फिर एक साथ रहने का संकल्प लिया और स्टांप पर इकरारनामा पेश कर खुशी खुशी एक साथ घर रवाना हुए।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?









